भीलवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने काला दिवस मनाया है. इस दौरान जिलाअध्यक्ष अनमोल पराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध किया गया और सीएम के खिलाफ नारे लगाए.
भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अनमोल पराशर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के निर्देशानुसार पूरे राजस्थान के सभी जिलों मे कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है. वहीं भीलवाड़ा में भी गुरुवार को धारा 144 लगने के कारण भीलवाड़ा शहर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. भाजयुमो ने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अपने वादे भूल गए.
यह भी पढ़ें- नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी
भाजयुमो ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और ना ही किसानों का कर्ज माफ किया. भाजयुमो ने कहा कि पूरे राजस्थान अपराध तेज गति से बढ़ रहा है, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार किसी भी बात का संज्ञान नहीं ले रही है. इसको लेकर भीलवाड़ा में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है.
चित्तौड़गढ़ में भाजयुमो का प्रदर्शन...
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्ट्रेट चौराहे पर गुरुवार को भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को विफल बताने के साथ ही प्रदर्शन किया है. साथ ही मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए काला दिवस मनाया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन रुद के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के 2 वर्ष के शासनकाल को पूरी तरह से विफल बताते हुए काला दिवस के रूप मे मनाया है.
टोंक में भाजपा की आक्रोश रैली...
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर टोंक में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदेश सरकार एक तरफ जहां अपने दो साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए जनता के सामने अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल सरकार के दो साल के कार्यकाल के अवसर पर काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. टोंक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा के नेतृत्व में भाजपाई कार्यकर्तओं ने डाक बंगले से आक्रोश रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.