भीलवाड़ा. जिले में शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आने वाले पंचायत राज और निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा के कार्यकर्ता मुस्तैद रहे. इसके लिए प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर शनिवार को जिला भाजपा संगठन ने कमल पट्टीका अभियान का आगाज किया. इस दौरान संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की गई.
प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर शनिवार को भीलवाड़ा जिले में भाजपा संगठन की ओर से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के निवास पर कमल पट्टीका लगाकर अभियान का आगाज किया गया.
इस दौरान उस क्षेत्र के मंडल कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्ष के साथ क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई. जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के घर पर कमल पट्टी लगाने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्र शेखर के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भाजपा परिवार की ओर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत कमल पट्टी का लोकार्पण और संपर्क का अभियान चल रहा है.
भीलवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के निवास पर कमल पट्टीका लगाई जा रही है. जब कमल पट्टीका लगाई जाती है तो उस क्षेत्र में रहने वाले बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के प्रभारी और मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं से संपर्क का कार्य भी किया जा रहा है जिससे पार्टी संगठित होकर और मजबूत हो सके.
पढ़ें- भीलवाड़ाः कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के दिए निर्देश
वहीं, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान का आगाज करते हुए भीलवाड़ा शहर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के निवास पर कमल पट्टीका लगाई गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. साथ ही कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण डाड, सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.