भीलवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में जिले के राजनेताओं ने प्रदेश प्रभारी को राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले के संगठनात्मक बैठक ली. बैठक में जिले के तमाम भाजपा संगठन के कार्यकर्ता व राजनेता मौजूद रहे .
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. इसी प्रकार कार्यकर्ताओं को सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में काम करना है, जिससे वहां भाजपा का परचम लहरा सके. साथ ही जीत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत की अपील करनी है. साथ ही जिले के तमाम विधायक व जनप्रतिनिधियों को भी कहा कि इस विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के साथ सरकारी मशीनरी है. हमें इन सभी से मुकाबला करते हुए चुनाव मैदान में जाना है ओर जनता को भाजपा के प्रति विश्वास दिलवाना है. कार्यकर्ताओं व राजनेताओं की मेहनत के कारण ही सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव भाजपा का परचम लहराएगा.
पढ़ें: अजमेर: हादसों में कमी लाने के लिए सभी थानों में उपयोग की जाएगी IRAD एप्लिकेशन
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली , भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेरिया, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ,मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित जिले के बूथ लेवल के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.