भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बिजली और पानी के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें बिजली और पानी के बिल माफ करके आमजन को राहत देने की मांग की गई. वहीं मांगे नहीं मानने पर भाजपा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लोगों का अभी भी रोजगार नहीं चल पा रहा है. जिसके कारण उनका अभी बजट बिगड़ा हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार का 1 मई तक बिजली और पानी के बिल जमा करवाने का आदेश गलत है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश में आर्थिक संकट का सामना कर रही आम जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिनों पहले अप्रैल और मई महीने के बिजली और पानी के बिलों को माफ करने की घोषणा की थी. लेकिन अभी आदेश नहीं दिया है जिस कारण बिजली कंपनियों ने सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर निर्देशित किया है कि, 31 मई तक यदि बिजली के बिल जमा नहीं कराए गए तो सभी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इसी के साथ ही 5 प्रतिशत पेनल्टी भी ली जायेगी.
ये पढ़ें: भीलवाड़ा: राजगढ़ SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामले में विश्नोई समाज ने की CBI जांच की मांग
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि, हम सीएम अशोक गहलोत से मांग करते हैं कि, वह 2 महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करके आमजन को राहत प्रदान करें. प्रदेश सरकार की इस तरह की घोषणा करना और बाद में मुकर जाना आम जनता के लिए धोखाधड़ी हो गयी है. इसी के साथ राज्य सरकार की ओर से जींस खरीद की व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं किए जाने से किसानों को अपनी फसल व्यापारियों को मजबूरन बेचना पढ़ रही है. समर्थन मूल्य नहीं मिलने से भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
ये पढ़ें: जोधपुर: कर्फ्यू से परेशान होकर घरों से बाहर निकले लोग, थानाधिकारी ने समझाकर वापस भेजा
साथ ही बताया कि, जींस खरीद की व्यवस्था को लेक केंद्र सरकार ने किसानों की जींस खरीदने हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ ही एफसीआई को भी निर्देशित किया है. लेकिन राज्य सरकार की ओर से लापरवाही की जा रही है. इसका खामियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने फसलों की खरीद, टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांक की है. साथ ही बाहर से आए प्रवासी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की जगह क्वॉरेंटाइन करने की मांग की है. यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.