भीलवाड़ा. सोशल डिस्टेंसिंग के विवादों में घिरे भीलवाड़ा भाजपा के पदाधिकारियों ने इस बार प्रदर्शन का अलग तरीका अपनाया हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचन्द मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने इस दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए लाठियों को प्रयोग किया.
उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विधायक पर बदले की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विधायक मीणा पर अब किसी तरह से कोई भी कार्रवाई की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव पर नजर रखेंगे राहुल गांधी के ये विश्वसनीय नेता...जयपुर में एंट्री
विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा काफी समय से बजरी माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. कुछ समय से इसी बात को लेकर विधायक मीणा पर प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर कार्रवाई कर रहा है. उनके फार्म हाउस पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापा मारने की हम निंदा करते हैं.
विधायक ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामले में उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं लाठियां लाने के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू राम तेली ने कहा कि हम कोरोना महामारी के दौर में आमजन की सेवा कर रहे है, लेकिन कुछ समय से हम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे है. इसके कारण हमने आपसी दूरी बनाए रखने के लिए लाठियों का उपयोग किया हैं.