ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में भाजपा पदाधिकारियों का प्रदर्शन, विधायक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का जताया विरोध

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:10 PM IST

भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचन्‍द मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदी विधायक मीणा पर अब किसी तरह से कोई भी कार्रवाई की जायेगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

bhilwara news,  rajasthan news,  etvbharat news, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा,  rajasthan hindi news,  protest in bhilwara, भीलवाड़ा में प्रदर्शन
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन

भीलवाड़ा. सोशल डिस्टेंसिंग के विवादों में घिरे भीलवाड़ा भाजपा के पदाधिकारियों ने इस बार प्रदर्शन का अलग तरीका अपनाया हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचन्‍द मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं उन्‍होंने इस दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए लाठियों को प्रयोग किया.

भाजपा पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

उन्‍होंने राज्‍यपाल के नाम जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन देकर विधायक पर बदले की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. वहीं उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि विधायक मीणा पर अब किसी तरह से कोई भी कार्रवाई की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव पर नजर रखेंगे राहुल गांधी के ये विश्वसनीय नेता...जयपुर में एंट्री

विधायक विट्ठल शंकर अवस्‍थी ने कहा कि जहाजपुर विधायक गोपीचन्‍द मीणा काफी समय से बजरी माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. कुछ समय से इसी बात को लेकर विधायक मीणा पर प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर कार्रवाई कर रहा है. उनके फार्म हाउस पर भारी संख्‍या में पुलिस बल के साथ छापा मारने की हम निंदा करते हैं.

विधायक ने राज्‍यपाल से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामले में उक्‍त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं लाठियां लाने के सवाल पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू राम तेली ने कहा कि हम कोरोना महामारी के दौर में आमजन की सेवा कर रहे है, लेकिन कुछ समय से हम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे है. इसके कारण हमने आपसी दूरी बनाए रखने के लिए लाठियों का उपयोग किया हैं.

भीलवाड़ा. सोशल डिस्टेंसिंग के विवादों में घिरे भीलवाड़ा भाजपा के पदाधिकारियों ने इस बार प्रदर्शन का अलग तरीका अपनाया हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचन्‍द मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं उन्‍होंने इस दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए लाठियों को प्रयोग किया.

भाजपा पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

उन्‍होंने राज्‍यपाल के नाम जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन देकर विधायक पर बदले की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. वहीं उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि विधायक मीणा पर अब किसी तरह से कोई भी कार्रवाई की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव पर नजर रखेंगे राहुल गांधी के ये विश्वसनीय नेता...जयपुर में एंट्री

विधायक विट्ठल शंकर अवस्‍थी ने कहा कि जहाजपुर विधायक गोपीचन्‍द मीणा काफी समय से बजरी माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. कुछ समय से इसी बात को लेकर विधायक मीणा पर प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर कार्रवाई कर रहा है. उनके फार्म हाउस पर भारी संख्‍या में पुलिस बल के साथ छापा मारने की हम निंदा करते हैं.

विधायक ने राज्‍यपाल से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामले में उक्‍त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं लाठियां लाने के सवाल पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू राम तेली ने कहा कि हम कोरोना महामारी के दौर में आमजन की सेवा कर रहे है, लेकिन कुछ समय से हम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे है. इसके कारण हमने आपसी दूरी बनाए रखने के लिए लाठियों का उपयोग किया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.