भीलवाड़ा. शहर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शहर में एक जैसी व्यवस्था लागू करने, सामाजिक संगठनों का सहयोग लेने और कर्फ्यू क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद करवाने की मांग की.
भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली का कहना है कि पिछले महीने से ही भीलवाड़ा शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम. नकाते ने जो कदम उठाया है, वह काफी सराहनीय है. लेकिन पूरे शहर में एक जैसी व्यवस्थाएं होनी चाहिए. शहर के एक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का कोई औचित्य नहीं है.
पढ़ेंः रेल मंत्रालय के अग्रिम आदेश तक रद्द रहेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे यूनियन ने जताई नाराजगी
इसके साथ ही कर्फ्यू क्षेत्र में सभी दुकानें तो बंद है, लेकिन शराब की दुकानें खुली हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि कर्फ्यू क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद करवाई जाए. इसके साथ ही कोरोना कहर के इस संकट की घड़ी में सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाए. जिससे कि इस संक्रमण को रोका जा सके.