भीलवाड़ा. अग्निपथ योजना सेना में भर्ती के लिए लाई गई है. इस योजना का देशभर के युवा, कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोग विरोध कर रहे हैं. भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण अग्निपथ जैसी अच्छी योजना लाई गई हैं. कहा कि कांग्रेस पार्टी की तो आदत है कि वह मोदी सरकार की योजनाओं का विरोध (bjp mp subhash baheria target congress) करती है. विरोध के कारण ही कांग्रेस की स्थिति देश में कमजोर होती जा रही है.
हाल ही में रक्षा मंत्रालय की ओर से सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाई गई है. इस योजना के तहत देश में 4 साल के लिए सेना में अग्निवीरों की भर्ती होगी. योजना की घोषणा के बाद देशभर के युवा, कांग्रेस पदाधिकारी और अन्य पार्टी के राजनेता मोदी सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं. भीलवाड़ा में भी कांग्रेस के राजनेताओं और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
पढ़ें. अग्निपथ स्कीम में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने जारी किया नोटिफिकेशन
जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए काफी प्रभावशाली है. भाजपा सांसद ने कहा कि अग्निपथ योजना में 4 वर्ष के लिए युवाओं की सेना में भर्ती होगी. इस योजना से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न होगा. देश को मजबूत करने के लिए वाह्य सुरक्षा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी है. इसिलए यह योजना लाई गई है. वर्तमान में युवाओं को सैन्य शिक्षा नहीं दी जाती है जिस कारण काफी दिक्कत होती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दूरदृष्टि के कारण ही अग्नीपथ जैसी योजना लाई गई हैं जिसमें अग्निवीरों की भर्ती होगी.
पढ़ें. Agnipath Scheme Agitation: कांग्रेस जनसुनवाई पर ब्रेक, मंत्री-विधायकों का समर्थकों के साथ दिल्ली कूच
इस योजना की सेना से देश के तमाम राज्यों में सराहना की जा रही है लेकिन कांग्रेस देशभर में सराहना हो रही है जबकि कांग्रेस पार्टी इस योजना का विरोध कर रही है. मोदी सरकार की अच्छी योजनाओं का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन गई है. हर अच्छी योजना का विरोध किए जाने से ही आज कांग्रेस की स्थिति बहुत कमजोर हो गई है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के तमाम राजनेता दिल्ली में इस योजना का विरोध कर रहे हैं. इसपर भाजपा सांसद बहेड़िया ने कहा कि अग्निपथ जैसी योजना के लाभ युवाओं को अपने आप समझ में आ जाएंगे. युवाओं के हित के लिए ही ऐसी योजना लाई गई है. युवाओं को ऐसी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. देश की सेना में एवरेज औसत आयु बढ़ रही है जबकि अग्निपथ जैसी योजना से देश में सेना भर्ती के लिए औसत आयु कम होगी.
सांसद ने कहा कि युवाओं से यही अपील करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण ही अग्निपथ जैसी अच्छी योजना का निर्णय लिया गया है. इस योजना की भर्ती परीक्षा हो और युवा उसमें शामिल हों. देश के अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ लेना चाहिए जिससे उनका भविष्य मजबूत हो सके.