ETV Bharat / city

Exclusive: कांग्रेस की विफलताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत का परचम लहराएंगे: रतनलाल जाट - sahada assembly

सहाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि गहलोत सरकार की विफलता व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते उपचुनावों में भाजपा की जीत का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा में सब एकजुट हैं और कोई मनमुटाव नहीं है. जाट ने केंद्रीय और राज्य नेतृत्व का भी टिकट देने के लिए धन्यवाद किया.

rajasthan byelection,  ratanlal jat
भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:28 PM IST

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने पूर्व मंत्री रतनलाल जाट को प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत से रतनलाल जाट से खास बातचीत की. इस दौरान रतनलाल जाट ने कहा कि गहलोत सरकार की विफलता व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण भाजपा यहां विजय होगी. जाट ने जनता से कांग्रेस सरकार की विफलता के विरोध में वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

पढे़ं: उपचुनाव में RLP की भूमिका को पूनिया ने नकारा, कहा- प्रदेश में तीसरे दल का प्रयोग अब तक नहीं हुआ सफल

रतनलाल जाट 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. जाट ने कहा कि मैं सबसे पहले तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने मुझे सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में चयन किया है. मुझे कार्यकर्ताओं की टीम व क्षेत्र में संगठन की गतिविधियां देखते हुए पूरा भरोसा है कि निश्चित रूप से इस बार चुनाव में कमल खिलेगा.

भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट Exclusive

कांग्रेस ने जनता का विश्वास खोया

उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किया था. जिन मुद्दों पर जनता ने विश्वास कर कांग्रेस को वोट दिया था. उनसे वह मुकर गई है. कांग्रेस ने किसानों से कर्जा माफी का वादा किया ता. जबकि वसुंधरा सरकार के समय 50-50 हजार रुपए किसानों का कर्जा माफ किया गया था. बिजली के बिल, बेरोजगारी भत्ता, भामाशाह योजना बंद कर दी कई. केंद्र सरकार की योजना प्रदेश में लागू नहीं हो रही हैं. केवल नाम बदलकर लीपापोती कर रहे हैं.

सभी एकजुट होकर लड़ेंगे

सहाड़ा में टिकट के दावेदार 11 लोग थे. लेकिन प्रत्याशी बनाया गया रतनलाल जाट को. इससे पार्टी में नाराजगी के सवाल पर उन्होने कहा कि प्रजातंत्र में हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का हक व अधिकार है. उनके अनुसार हमारे भी कई साथियों ने अपने आपको निश्चित रूप से इस योग्य माना. विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए आवेदन किया था लेकिन निर्णय एक के पक्ष में होना था और भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने मेरा चयन किया मैं सभी साथियों को साथ लेकर चलूंगा. हमारे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. थोड़ी नाराजगी रहती है, वह निश्चित रूप से दूर हो जाएगी.

भाजपा का परचम लहराएगा

नामांकन दाखिल करने के सवाल पर जाट ने कहा कि 30 मार्च को वो शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान कौन-कौनसे राजनेता मौजूद रहेंगे. इस पर रतनलाल जाट ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आने की संभावना है. साथ ही भीलवाड़ा जिले के भाजपा संगठन के पदाधिकारी व राजनेता मौजूद रहेंगे. जीत को लेकर जाट ने कहा कि मुझे कार्यकर्ताओं के बल पर मुझे पूरा भरोसा है. कांग्रेस की विफलताओं के कारण सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में निश्चित रूप से भाजपा का परचम लहराएगा.

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने पूर्व मंत्री रतनलाल जाट को प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत से रतनलाल जाट से खास बातचीत की. इस दौरान रतनलाल जाट ने कहा कि गहलोत सरकार की विफलता व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण भाजपा यहां विजय होगी. जाट ने जनता से कांग्रेस सरकार की विफलता के विरोध में वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

पढे़ं: उपचुनाव में RLP की भूमिका को पूनिया ने नकारा, कहा- प्रदेश में तीसरे दल का प्रयोग अब तक नहीं हुआ सफल

रतनलाल जाट 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. जाट ने कहा कि मैं सबसे पहले तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने मुझे सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में चयन किया है. मुझे कार्यकर्ताओं की टीम व क्षेत्र में संगठन की गतिविधियां देखते हुए पूरा भरोसा है कि निश्चित रूप से इस बार चुनाव में कमल खिलेगा.

भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट Exclusive

कांग्रेस ने जनता का विश्वास खोया

उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किया था. जिन मुद्दों पर जनता ने विश्वास कर कांग्रेस को वोट दिया था. उनसे वह मुकर गई है. कांग्रेस ने किसानों से कर्जा माफी का वादा किया ता. जबकि वसुंधरा सरकार के समय 50-50 हजार रुपए किसानों का कर्जा माफ किया गया था. बिजली के बिल, बेरोजगारी भत्ता, भामाशाह योजना बंद कर दी कई. केंद्र सरकार की योजना प्रदेश में लागू नहीं हो रही हैं. केवल नाम बदलकर लीपापोती कर रहे हैं.

सभी एकजुट होकर लड़ेंगे

सहाड़ा में टिकट के दावेदार 11 लोग थे. लेकिन प्रत्याशी बनाया गया रतनलाल जाट को. इससे पार्टी में नाराजगी के सवाल पर उन्होने कहा कि प्रजातंत्र में हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का हक व अधिकार है. उनके अनुसार हमारे भी कई साथियों ने अपने आपको निश्चित रूप से इस योग्य माना. विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए आवेदन किया था लेकिन निर्णय एक के पक्ष में होना था और भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने मेरा चयन किया मैं सभी साथियों को साथ लेकर चलूंगा. हमारे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. थोड़ी नाराजगी रहती है, वह निश्चित रूप से दूर हो जाएगी.

भाजपा का परचम लहराएगा

नामांकन दाखिल करने के सवाल पर जाट ने कहा कि 30 मार्च को वो शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान कौन-कौनसे राजनेता मौजूद रहेंगे. इस पर रतनलाल जाट ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आने की संभावना है. साथ ही भीलवाड़ा जिले के भाजपा संगठन के पदाधिकारी व राजनेता मौजूद रहेंगे. जीत को लेकर जाट ने कहा कि मुझे कार्यकर्ताओं के बल पर मुझे पूरा भरोसा है. कांग्रेस की विफलताओं के कारण सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में निश्चित रूप से भाजपा का परचम लहराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.