भीलवाड़ा. जिले के सदर थाना क्षेत्र में 18 दिन पूर्व हुई गुटखा व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर 24 लाख14 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को पापड़दा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि घटना लोटिया तरीके से पिकअप चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 18 लाख 60 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे आगे और भी घटना का खुलासा हो सकता है.
भीलवाड़ा एसपी हरेंद्र महावर ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी शंकरलाल भावनानी गुटके का व्यापार करता था. वह 5 अगस्त को पिकअप लेकर गुटके को बोर पहुंचाने शाहपुरा और मांडलगढ़ पिकअप चालक सांगानेर निवासी किशनलाल बलाई के साथ गया था. वहां से लौटते समय शंकरलाल की आंखों में मिर्ची डालकर ईरास गांव के पास 24 लाख 14 हजार 8 सौ रुपए लूट लिए थे . उन्होंने बताया कि इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और चालक किशन लाल बलाई को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- 5 करोड़ की सुपारी पर तय की व्यापारी की हत्या...कुख्यात जीतू बन्ना ने किए चौंकाने वाले खुलासे
एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उसने सारा माजरा उजागर कर दिया कि उसने अपने साथी कीरखेड़ा निवासी देवीलाल कीर, सांगानेर निवासी बबलू कीर, कालू लाल जाट और घनश्याम के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं उनकी निशानदेही पर उनसे पुलिस ने 18 लाख 60 हजार रूपए भी बरामद किए हैं. महावर ने कहा कि पिकअप चालक पहले भी शंकरलाल को लूटने का प्रयास कर चुका था लेकिन विफल हो गया था.