भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में हुई चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रसिद्ध धनोप माता मंदिर में माता रानी के दर्शन करने पहुंची. क्षेत्रवासियों एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने चोरी का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का स्वागत किया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से ही हमें जल्द सफलता मिली है.
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में 7 दिसंबर को चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए 40 किलो चांदी के छत्र और कपाट चोरी कर लिए थे. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने कई जगहों पर दबिश देने और 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद चोर की तह तक पहुंची. इसके बाद पुलिस टीम ने चोरी के तीन आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर फुलिया थाने में लेकर आई.
वहीं चोरी की वारदात के बाद क्षेत्रवासियों में काफी असंतोष था. कई सामाजिक संगठनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था. चोरी का खुलासा होने के बाद क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर फैल गई है. वारदातें के खुलासे के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पहुंची, जहां जिला पुलिस अधीक्षक ने माता रानी के दर्शन कर जिले में अमन चैन और शांति की कामना की. पुलिस अधीक्षक द्वारा माता रानी के दर्शन के बाद क्षेत्र वासियों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- भरतपुर : बिना सूचना दिए दबिश देने आई थी दिल्ली पुलिस, जवाबी कार्रवाई में लगी युवक को गोली
इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से काम किया. इसलिए हम जिला पुलिस अधीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम को बधाई देना चाहते हैं, क्योंकि यह धनोप माता मंदिर लोगों की आस्था का अटुट केंद्र है. वहीं स्वागत के दौरान प्रीति चंद्रा ने कहा कि जिस दिन चोरी हुई थी, उसी दिन से हमारी टीम चोरों को पकड़ने के लिए जुट गई थी और माता रानी की आशीर्वाद से चोर हमारी गिरफ्त में आए. उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय जनता का भी हमें सहयोग मिला.