भीलवाड़ा. शहर के कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आखिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने में मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भीलवाड़ा में 3 दिन पूर्व कोतवाली थाने में तोड़फोड़ और मारपीट के तीन आरोपी युवकों से मारपीट करने वाले चार बाउंसर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कोतवाली परिसर में घुसकर आरोपी से मारपीट करने का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक बार में गत दिनों झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को तो पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था. जिनके साथ बाद में बार संचालक थाने में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी.
कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अमृत लाल खटीक बुधवार देर शाम को बीयर बार में अपने साथियों के साथ गया था. इस दौरान उनके और बीयर बार में कार्य करने वाले लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया.
पढ़ेंः अगर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तो, जनता मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी : कांग्रेस
इसी बीच फोन आया कि बीयर बार का मालिक राजेंद्र चौधरी ने अपने साथ बाउंसर कोतवाली पहुंचकर हिरासत में लिए लड़कों से बदतमीजी मारपीट की. ऐसे में उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को कोतवाली में हंगामा करने वाले चार बाउंसर संजीव कुमार, राजीव जाट, नेमी और नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस राजेंद्र चौधरी की तलाश कर रही है.