भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में मगंलवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नगर परिषद टाउन के हॉल सभागार में विकलांग हेल्पलाइन की ओर से सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बता दें कि असहाय विकलांगों को ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन के साथ ही बैसाखी का भी वितरण किया गया. इसके साथ ही सर्दी को देखते हुए गरीब व्यक्तियों को कंबल भी वितरित की गई. वहीं विकलांग हेल्पलाइन संस्था के अध्यक्ष भैरु लाल टाक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व विकलांग दिवस भीलवाड़ा शहर के नगर परिषद टाउन हॉल सभागार में मनाया जा रहा है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकालकर किया मातृ वंदना सप्ताह का आगाज
इस अवसर पर जिले भर से आए विकलांगों को सहायता सहयोग दिया जा रहा है. जिसमें 38 सिलाई मशीनें, 8 ट्राई साइकिले, 4 व्हीलर चेयर और बैसाखिया विकलांगों को वितरित की गई. इसके साथ ही सर्दी को देखते हुए असहाय व्यक्तियों को 30 कंबल का भी वितरण संस्था द्वारा किया जाएगा.