भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने भीलवाड़ा शहर और जिले का दौरा किया और कोरोना की दूसरी लहर में जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मीणा ने कहा कि आगामी शादी के सीजन में जिला प्रशासन की ओर से सभी आयोजकों को शादी के गेट पर फूलों की जगह मास्क और सैनिटाइजर देने के लिए पाबंद किया जाए और 50 से ज्यादा की संख्या किसी भी समारोह में मेहमान उपस्थित ना हो.
साथ ही उन्होंने शहर का निजी और सरकारी अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट केंद्र का निरीक्षण किया और वहां के ऑक्सीजन केंद्र की उपलब्धता वेंटीलेटर की स्थिति और ऑक्सीजन युक्त बेड का निरीक्षण किया. प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल ऑफिसर से निजी अस्पतालों का फीडबैक लिया.
इस मौके पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रभारी सचिव को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए 13 अधिकृत अस्पताल रखे गए हैं. उन सभी में नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत, बेड, रेमडेसिवीर इंजेक्शन में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कर अधिग्रहण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- राजस्थान: ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के बीच जनता के लिए आगे आए विधायक और सांसद
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि जॉइंट एनफोर्समेंट टीम और पुलिस प्रशासन की ओर से गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और शहर में नाकेबंदी कर बेवजह आवागमन को रोका जा रहा है.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सिटी) वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा, जिला परिषद एसीईओ एन.के. राजौरा, उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा ओम प्रभा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, सीएमएचओ डॉ. मुष्ताक खान, पीएमओ डॉ. अरूण गौड़, डिप्टी सीएमएचओ श्री घनश्याम चावला, एसीएमएचओ सीपी गोस्वामी, आरसीएचओ संजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.