भीलवाड़ा. जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. किसी ने नवजात बालिका को महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित मातृ शिशु के पालना में छोड़ दिया. सूचना पर चिकित्सालय कर्मियों की ओर से पाया गया कि उसका वजन कम है और इसके बाद उसे एनआइसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया. बाल कल्याण समिति बालिका की देखरेख कर रही है और उसके स्वास्थ्य स्वस्थ होने पर उसे पालडी स्थित शिशु गृह में भेज दिया जाएगा.
महिला व बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ. सुमन त्रिवेदी ने कहा कि गुरुवार को अस्पताल प्रशासन से सूचना मिली की पालना गृह में एक नवजात बालिका को छोड़ दिया गया है. जिसका जन्म घर पर ही हुआ था और उसका वजन कम होने के कारण उसे एनआइसीयू वार्ड में रखा गया है. इस वर्ष पालना में तीसरी बच्ची को छोड़ दिया गया है, जिनमें से एक बच्ची पहले मृत अवस्था में मिली थी.
पढ़ें: देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ब्रिटिश सरकार का तोहफा नहीं आवाम की ताकत है : प्रणब मुखर्जी
त्रिवेदी ने यह भी कहा कि बालिका को सुरक्षित पाले में छोड़ा गया है, इसके कारण उसके माता-पिता की तलाश ना करके उसके स्वस्थ होने पर उसे पालड़ी स्टेज शिशु गृह में भेज दिया जाएगा.