भीलवाड़ा. शहर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 200 रोगियों की जांच कर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उन्हें परामर्श कर दवाइयों का वितरण किया गया और एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. वहीं बढ़ती सर्दी को देखते हुए आने वाले रोगियों को मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारी भी दी गई.
सुभाष नगर डिस्पेंसरी के चिकित्सक डॉक्टर गरिमा गुप्ता का कहना है कि सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के आर के कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया. जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श का कार्य किया गया.
पढ़ेंः गोल मार्केट को गोल मार्केट क्यों कहते हैं, जानिए बाजार की ऐतिहासिक यात्रा का सफर
वहीं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही ब्लड की जांच भी की गई. अब तक इस शिविर में 100 से अधिक रोगियों ने परामर्श का लिया है. संभावना है कि 200 तक रोगी इस शिविर का लाभ ले सकेंगे. इस शिविर में गर्भवती, मौसमी, हॉट, शुगर संबंधित बीमारियों की जांच कर रोगियों को दवाइयों का वितरण किया गया और जो अस्पताल में रोगियों का इलाज किया जाता है. वहीं एक ही छत के नीचे इलाज यहां पर निशुल्क दिया जा रहा है. सर्दी को देखते हुए आने वाले रोगियों को मौसमी बीमारियों से संबंधित बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं. जिससे इस सर्दी में लोग कम से कम बीमार हो.