भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए हर जिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को कोरोना प्रभारी नियुक्त किया गया है. भीलवाड़ा जिले के कोरोना प्रभारी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक ने शुक्रवार को जिले के कोविड केयर सेंटर्स और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: जयपुर: कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने SMS अस्पताल भेजा
कोरोना प्रभारी केके पाठक ने सबसे पहले भीलवाड़ा मुख्यालय पर रिजर्व कोविड केयर सेंटर्स और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का जायजा लिया. यहां व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए उन्होंने सेंटर्स पर लगे डाक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ की हौसला अफजाई भी की. इस दौरान उन्होंने शहर के महाप्रज्ञ अस्पताल, अग्रवाल भवन और यश विहार में स्थापित 50-50 बेड के रिजर्व कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने यहां लगाए गए डाक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ को मोटिवेट भी किया. बता दें कि महात्मा गांधी अस्पताल में 225 बेड के कोविड केयर सेंटर के अलावा ये रिजर्व सेंटर्स बनाए गए हैं. कोरोना मरीजों की ज्यादा संख्या होने यहां उन संक्रमितों को यहां रखा जाएगा, जिनमें कोई लक्षण सामने ना दिख रहे हो.
पढ़ें: 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...
इसके अलावा केके पाठक ने आटूण में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सेंटर पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और निर्देशानुसार नियमों की पालना ठीक से करवाने के निर्देश दिए. वहीं, कई जगह भामाशाहोें के सहयोग से वितरित की जा रही राशन सामग्री की गुणवत्ता को परखा. वो होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर भी पहुंचे. उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से घर में ही रहने और चिकित्सकीय निर्देशों की पालना करने के लिए कहा.