भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राजस्व दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने राजस्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. कलेक्टर ने तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व मामले की पेंडेंसी जल्द से जल्द खत्म करनी चाहिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ें: प्रदेश में पहली बार आज मनाया जाएगा राजस्व दिवस, सीएम करेंगे ऑनलाइन योजनाओं का शुभारंभ
राजस्व के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले जहाजपुर तहसीलदार मुकुंद सिंह, पारोली नायब तहसीलदार हनूत सिंह, बनेड़ा नायब तहसीलदार लोकेश, जहाजपुर भू अभिलेख निरीक्षक शक्तान सिंह, पटवारी राकेश कोली, भगवत सिंह व विनोद मूंड को सम्मानित किया गया. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनसे राजस्व के मामलों में दूसरे अधिकारियों को प्रेरणा लेने को कहा.
राजस्व दिवस मनाने के पीछे का कारण
राजस्थान में इस साल पहली बार 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाया गया. इस दिन राजस्व की फील्ड में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया. 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था. जिससे काश्तकारों को खातेदारी अधिकार संभव हुए थे. इसलिए 15 अक्टूबर का दिन राजस्व विभाग के लिए विशेष भी है.