भीलवाड़ा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन हो रहा है. इस मौके पर भीलवाड़ा शहर को भी राम भक्तों ने दुल्हन की तरह सजा दिया है. वहीं भीलवाड़ा शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं इस ऐतिहासिक पल को विशेष बनाने के लिए भीलवाड़ा में भी राम भक्तों ने अनूठा आयोजन किया है.
भीलवाड़ा जिले के तमाम मंदिरों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई है. बुधवार शाम को राम मंदिर के शिलान्यास के समय विशेष पूजा-अर्चना होगी. साथ ही भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा और माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज सहित तमाम सर्कल को केसरिया परिधान से सजाया गया है. साथ ही विशेष रंगोली भी बनाई गई है. राम मंदिर भूमि पूजन पर भीलवाड़ा जिले के राम भक्तों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं और दुकानदार अपनी दुकान को केसरिया ध्वज पहना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों बीजेपी के लिए शुभ है पांच अगस्त की तारीख?
साथ ही राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर भीलवाड़ा शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने मंगलवार देर शाम को जिले के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. वहीं शहर में फ्लैग मार्च भी किया गया है. वहीं, भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर स्पेशल टास्क फोर्स के साथ ही विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए जिले के हालातों पर नियंत्रण रखा जाएग.