भीलवाड़ा. प्रवासी मजदूरों को भीलवाड़ा चेकपोस्ट पर चाय नाश्ता और भोजन उपलब्ध नहीं होने का मुद्दा ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और प्रवासी मजदूरों को भोजन और नाश्ते के किट उपलब्ध करवाते हुए चित्तौड़गढ़ छोड़ने के लिए तुरंत बस की व्यवस्था करवाई.
जोधपुर से चित्तौड़गढ़ जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बस सुबह 4 बजे भीलवाड़ा के भदाली खेड़ा चेकपोस्ट पर छोड़कर चली गई थी. उसके बाद 11 बजे तक इन मजदूरों के लिए न चाय, न पानी और न ही भोजन की व्यवस्था की गई. जिस पर ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को फोन के जरिए मजदूरों की समस्या से अवगत करवाया.
पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, अपने ही घर में परायों जैसा व्यवहार, चेक पोस्ट पर भूख से बिलख रहे बच्चे
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने तुरंत एक्शन लेते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मौके पर तुरंत भोजन के पैकेट और बिस्कुट भेजने के निर्देश दिए. साथ ही इन प्रवासी मजदूरों को चित्तौड़गढ़ जिले में भेजने के लिए रोडवेज की बस उपलब्ध करवाकर गंतव्य स्थान के लिए छोड़ा गया.
पढ़ें- जोधपुर: मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन ने काम करने से किया इनकार, रखी ये मांग
मजदूर शंकरलाल ने ईटीवी भारत का आभार जताते हुए कहा कि ईटीवी भारत के कारण ही जिला प्रशासन ने उन्हें भोजन व बिस्किट के पैकेट उपलब्ध करवाए हैं और उन्हें घर छोड़ा जा रहा है. वहीं मौके पर तैनात नायब तहसीलदार शंकर लाल ने कहा कि ईटीवी भारत की टीम चेकपोस्ट पर आई थी और सुबह मजदूरों का दर्द बयां किया था. इसके बाद जिला कलेक्टर से हमारी बात करवाई और उन्होंने ने निर्देश दिए. वहीं मजदूरों के भोजन-पानी की व्यवस्था करके उन्हें 2 बसों के जरिए चित्तौड़गढ़ भेजा गया.