भीलवाड़ा. एसडीएम ओम प्रभा की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने भीलवाड़ा शहर सहित 4 अवैध बायोडीजल पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में बायोडीजल के नाम पर केमिकल जब्तकर कार्रवाई की. इस दौरान हजरों लीटर संदिग्ध बायोडीजल और मशीनें भी जब्त की गई है. साथ ही इन स्थानों से सैम्पल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा.
भीलवाड़ा एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि चित्तौड़ रोड पर तीन और धूल खेड़ा में एक बायोडीजल के नाम पर बिना किसी लाइसेंस के संचालित पंप को सीज कर उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है. भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जाकिर हुसेन ने कहा कि भीलवाड़ा में मूलतः साबुन का काम करने वाली एक कंपनी ने बायोडीजल के नाम पर पूरे राजस्थान में अवैध रूप से पंप लगा रखे थे.
यह भी पढ़ें- इन राज्यों से राजस्थान आने वाले यात्रियों को देनी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि इस कंपनी के पास न तो जिला प्रशासन का और ना ही रसद विभाग का और ना ही एक्सप्लोसिव का कोई लाइसेंस था. यह लोग बायोडीजल के नाम पर केमिकल बेच रहे थे, जिसका असर मोटर गाड़ियों के इंजन पर होता है. हमारी शिकायत पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.