भीलवाड़ा. जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के कमला एनक्लेव में बीते 5 फरवरी को एक वाहन चालक ने अपने ही व्यापारी मालिक की लग्जरी कार और कार में रखे 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था. प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 14 लाख 16 हजार रुपये बरामद किए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.
नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि 5 फरवरी को अरुण जिंदल ने रिपोर्ट दी कि उसका वाहन चालक इनोवा कार और कार में रखे 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. दरअसल व्यापारी जिंदल के यहां आरोपी वाहन चालक देव भवर सिंह पिछले ढाई साल से चालक के रूप में कार्य कर रहा था. व्यापारी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- राजस्थान में Petrol Diesel के Price में फिर उछाल, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 38 पैसे हुआ महंगा
जिसमें तकनीकी सहायता और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना पर आरोपी वाहन चालक देव भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक से इनोवा कार और 14 लाख 16 हजार बरामद किए है. वहीं पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वाहन चालक देव भंवर सिंह के ऊपर कर्जा था और चोरी करने की फिराक में उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.