भीलवाड़ा. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आसींद नगरपालिका के ईओ को भवन निर्माण स्वीकृति के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Aasind Nagar Palika EO in bribe case) किया है. ईओ के मकान पर भी एसीबी की तलाशी जारी है.
एसीबी के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि एसीबी के डीजी भगवान लाल सैनी के निर्देश पर आज आसींद नगरपालिका के ईओ पिंटू लाल जाट को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जहां परिवादी ने भवन निर्माण की निर्माण स्वीकृति की मांगी. जिस पर अधिशासी अभियंता ने 1 लाख 50 हजार की रिश्वत की मांग की, जिसका सत्यापन करवाने पर सोमवार को ईओ को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ईओ ने रिश्वत की ली गई राशि अपने ड्राइवर महेंद्र कुमार को सौंपी गई थी. एकाएक हुई एसीबी की कार्रवाई से आसींद नगरपालिका के साथ ही (Bhilwara ACB action on Nagar Palika EO) आसींद विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुलाबपुरा नगर पालिका में भी हड़कंप मच गया. पिंटू लाल जाट पूर्व में गुलाबपुरा नगर पालिका का भी ईओ रह चुका है.