भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा की राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 43 कोरोना संक्रमित मरीज और मिलने के साथ ही भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 9955 पर पहुंच गया है. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
बता दें कि 19 मार्च से भीलवाड़ा में कोरोना की शुरुआत हुई. उसके बाद 56 दिन तक भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा. वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा की राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट में 43 कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने के साथ ही अब यह आंकड़ा 9 हजार 955 पर पहुंच गया है. इसमें से 173 लोगों की मौत हो चुकी है और 8200 व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- गरीबों का राशन डकार गए साहब...अब 1,700 से अधिक सरकारी कर्मचारियों से हो रही वसूली
भीलवाड़ा के आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि आज 499 लोगों की जांच करवाई गई, जिनमें से 456 कोरोना नेगेटिव मिले और 43 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने को लेकर सीएमएचओ डां. मुस्ताक खान प्रतिदिन जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएमएचओ ने तमाम संक्रमित मरीजों को पर्याप्त मात्रा में इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.