ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 519 पर

कोरोना का संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को भीलवाड़ा में कोरोना के 4 और नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 519 पर पहुंच गया है.

भीलवाड़ा में कोरोना के मरीज बढ़े, corona patients increases in bhilwara
भीलवाड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का आकड़ा
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:25 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने अधिक से अधिक सैंपल लेने के आदेश जारी किए है. वहीं जिले में सोमवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिलने के साथ ही यह आंकड़ा 519 पर पहुंच गया है.

भीलवाड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का आकड़ा

प्रदेश में सबसे पहले 19 मार्च से जिले के निजी चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने की शुरूआत हुई थी. जहां 19 मार्च को 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद लगातार भीलवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती गई. जिसके कारण एक समय देश में भीलवाड़ा हॉटस्पॉट जिला बन गया था. लेकिन चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण कुछ समय के लिए कोरोना की चेन पर ब्रेक लग गया था.

पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले, 7 की मौत...कुल आंकड़ा 37 हजार के पास

वर्तमान में जब से प्रवासी मजदूर वापस अपने पैतृक गांव आने लगे, तभी से यह संख्या वापस दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा में बीते 1 सप्ताह की बात करें तो 1 सप्ताह में लगभग 200 मरीज पॉजिटिव आए हैं. उसके बाद लगातार जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ बैठक ले रहे हैं और उनको अब तक सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह सहयोग करने की अपील की थी.

भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की सोमवार आई रिपोर्ट में चार कोराना पॉजिटिव और मिलने के साथ ही यह आंकड़ा 519 पर पहुंच गया है. भीलवाड़ा की मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुऐ कहा कि जिले में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोग गाइडलाइन की बिल्कुल भी पालना नहीं कर रहे हैं.

पढ़ेंः RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सोमवार को 4 और मरीज बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा 519 पर पहुंच चुका है. वहीं अब तक भीलवाड़ा जिले में कोरोना से 10 मौतें हुई हैं. जिसमें से दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के बाद भीलवाड़ा जिले में कोरोना की चेन पर ब्रेक लगता है या नहीं.

भीलवाड़ा. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने अधिक से अधिक सैंपल लेने के आदेश जारी किए है. वहीं जिले में सोमवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिलने के साथ ही यह आंकड़ा 519 पर पहुंच गया है.

भीलवाड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का आकड़ा

प्रदेश में सबसे पहले 19 मार्च से जिले के निजी चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने की शुरूआत हुई थी. जहां 19 मार्च को 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद लगातार भीलवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती गई. जिसके कारण एक समय देश में भीलवाड़ा हॉटस्पॉट जिला बन गया था. लेकिन चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण कुछ समय के लिए कोरोना की चेन पर ब्रेक लग गया था.

पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले, 7 की मौत...कुल आंकड़ा 37 हजार के पास

वर्तमान में जब से प्रवासी मजदूर वापस अपने पैतृक गांव आने लगे, तभी से यह संख्या वापस दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा में बीते 1 सप्ताह की बात करें तो 1 सप्ताह में लगभग 200 मरीज पॉजिटिव आए हैं. उसके बाद लगातार जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ बैठक ले रहे हैं और उनको अब तक सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह सहयोग करने की अपील की थी.

भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की सोमवार आई रिपोर्ट में चार कोराना पॉजिटिव और मिलने के साथ ही यह आंकड़ा 519 पर पहुंच गया है. भीलवाड़ा की मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुऐ कहा कि जिले में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोग गाइडलाइन की बिल्कुल भी पालना नहीं कर रहे हैं.

पढ़ेंः RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सोमवार को 4 और मरीज बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा 519 पर पहुंच चुका है. वहीं अब तक भीलवाड़ा जिले में कोरोना से 10 मौतें हुई हैं. जिसमें से दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के बाद भीलवाड़ा जिले में कोरोना की चेन पर ब्रेक लगता है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.