भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र में टेंट व्यवसाई के बर्तन धोते समय नाड़ी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे.
करेडा क्षेत्र के जालमपुरा गांव में एक टेंट हाउस पर काम करने वाले तेजमल बलाई ने बताया कि गांव के पास एक नाड़ी बनी हुई है, जिसमें बर्तन की सफाई करने के लिए कर्मचारी जाते हैं. शनिवार को भी 2 लोग बर्तन धोने के लिए गए हुए थे. इसी दरमियान बर्तन की धुलाई करते समय एक युवक पानी में डूब गया. देखते ही देखते पास में खड़ा दूसरा युवक भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. दोनों पानी से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई.
पास ही गुजर रहे लोगों ने जब नाड़ी के पास बर्तन पड़े हुए देखे तो उन्हें शंका हुई. जिस पर ग्रामीणों ने टेंट व्यवसाय के मालिक भी मौके पर पंहुचे और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से नाड़ी की तलाश की. जहां पानी में दोनों के शव तैरते हुए मिले.
यह भी पढ़ें: CS का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने के लिए CM गहलोत ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
बता दें कि जिले के करेड़ा क्षेत्र में इस बार सबसे ज्यादा बरसात हुई है. क्षेत्र में 650 मिलीमीटर के करीब वर्षा हुई है. जिससे क्षेत्र के छोटी-छोटी नाड़ी और तालाब लबालब हो गए हैं. जहां पानी की कमी के कारण सभी लोग उस नाडियों में ही बर्तन और कपड़े की धुलाई करते हैं.