भीलवाड़ा. सरकार के निर्देश पर शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रशासन भी सतर्क है. भीलवाड़ा डिपो की 106 बसों के जरिए परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा. यहां भीलवाड़ा रोडवेज डिपो के प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए डिपो की ओर से समुचित व्यवस्था कर ली गई है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर अब रोडवेज प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रोडवेज की ओर से परीक्षार्थियों को निशुल्क सुविधा दी जाएगी. रोडवेज मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा आगार डिपो ने तमाम तैयारियां कर ली हैं. इसको लेकर भीलवाड़ा रोडवेज आगार डिपो के प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान रोडवेज भीलवाड़ा आगार की तरफ से 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को लाने और ले जाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
पढ़ें: REET में नकल करवाने पर सरकारी कर्मचारी की जाएगी नौकरी, निजी संस्थान की मान्यता खत्म होगी
भीलवाड़ा डिपो में 106 रोडवेज की बस हैं. इन बसों के जरिए जितने भी परीक्षार्थी होंगे हम दिन रात गाड़ी चलवाकर उनको गंतव्य स्थान पर भेजने की कोशिश करेंगे. साथ ही हमने परीक्षा को देखते हुए चालक व परिचालक की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं. हमारा लक्ष्य है कि सभी गाड़ियों का अधिक से अधिक उपयोग हो जिससे परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. भीलवाड़ा जिले में इस बार 66240 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे. राज्य सरकार की ओर से इस बार इन परीक्षार्थियों का किराया निशुल्क रखा गया है. इसके लिए हमको भी रोडवेज मुख्यालय से निर्देश मिल चुके हैं और प्रतिदिन हमारे मुख्यालय से प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.