भीलवाड़ा. जिले की बडलियास थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 6 कट्टों में 104 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा जिले की बडलियास थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 758 पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाडी से 6 कट्टों में करीब 104 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. पुलिस ने तस्करी के आरोप में गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है.
बडलियास थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए नाकेबंदी लगाई गई थी. इस दौरान एक बोलेरों गाड़ी बीगोद की ओर से आई. जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 6 कट्टों में करीब 104 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.
पढ़ें- भीलवाड़ा पहुंची कोरोना वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- सभी हेल्थ केयर वर्कर करें सहयोग
जिसके बाद गाड़ी चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिला निवासी दिनेश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़, जहाजपुर और कोटडी क्षेत्र में काफी संख्या में अफीम की फसल की बुआई होती है. यहां से तस्कर मारवाड़ क्षेत्र में अफीम और डोडा चूरा की तस्करी करते हैं.