भरतपुर. जिले के बयाना रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन क्रॉस करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक देर रात को बयाना कस्बा से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा था, उसी समय यह हादसा हो गया. जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने की वजह से आए दिन ट्रेन की चपेट में आने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
जीआरपी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को खम्भा संख्या 1668 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
बुधवार सुबह मृतक की पहचान गांव नगला शीशों निवासी 40 वर्षीय प्रकाश चंद सैनी पुत्र बदन सिंह के रूप में की गई है. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. बुधवार सुबह सीएचसी में जीआरपी पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे भाजपा की कद्दावर नेता, यदि पार्टी उन्हें आगे करती है तो इसका फायदा मिलेगा: प्रताप सिंह सिंघवी
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव नगला शीशों रेलवे लाइन के सहारे स्थित है, लेकिन गांव से कस्बे में आने-जाने के लिए कोई रास्ता और रेलवे फाटक नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को रेलवे लाइन क्रॉस करके कस्बे में आना जाना पड़ता है. मृतक के भाई योगेश ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे उसका भाई प्रकाश चंद मजदूरी करके घर आ रहा था. इस दौरान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया.
डीग पालिकाध्यक्ष का स्वागत
डीग में बुधवार को फल सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन, संरक्षक सुरेश खण्डेलवाल, कोषा अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर पालिका में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया, उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और पार्षदों का स्वागत सम्मान किया गया. इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का 21 किलो की माला एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने स्वागत के लिए संघ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति की हर समस्या को बिना किसी भेदभाव से शीघ्र समाधान कराया जाएगा. विशेषकर सफाई, सीसी सड़क और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय का निर्माण प्राथमिकता के साथ शीघ्र होगा.