कुम्हेर (भरतपुर). क्षेत्र के गांव पूंठ पहाड़ पर पहाड़ ढहने से उसमें दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो (Youth died due to buried in mountain collapse) गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नूर मोहम्मद उर्फ लाला पुत्र दुल्ला अपनी बकरियों को पहाड़ पर चरा रहा था. उसी दौरान खान ढहने से युवक खान में दब गया.
सूचना पर पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, क्यूआरटी सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं की टीमें मौके पर पहुंची एवं बचाव राहत कार्य शुरू किया. इसके लिए दो जेसीबी की सहायता से पत्थरों को हटाया गया. करीब 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के पश्चात युवक का शव मिला. जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें: करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 6 की मौत...मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं
पहाड़ पर धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन: पूंठ पहाड़ पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. जिससे खान बहुत गहरी हो गई है. अवैध खनन के चलते पहाड़ खोखला हो चुका है, लेकिन प्रशासन को अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नजर नहीं आती हैं. पहाड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा ने बताया कि अवैध खनन के संबंध में जांच कराई जाएगी. यदि अवैध खनन चल रहा है, तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.