अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अरावली विहार थाना पुलिस ने एक युवक गजेंद्र सिंह निवासी बानसूर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है.
शहर के अरावली विहार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई. मुखबिर से सूचना मिली कि जिस लड़के ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रखा है, वह गांव बानसूर में है. पुलिस सूचना के बाद बानसूर पहुंची तो वह भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. इसने अपना नाम गजेंद्र सिंह निवासी बानसूर बताया.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह पहले अलवर के कॉमर्स कॉलेज में छात्र संघ पदाधिकारी भी रह चुका है. गजेंद्र ने बताया कि यह कट्टा उसे बानसूर के पास एक गांव के लड़के ने दिया था और उसने उसे वापस लौटा दिया. पुलिस उस दूसरे लड़के के गांव पहुंची जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई गई. पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध कर उसके खिलाफ बाल अपराध का मामला दर्ज किया है.
डोडा चूरा और अफीम तस्करी करते हुए महिला सहित 2 गिरफ्तार
चितौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम और मंडफिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब सवा क्विंटल डोडा चूरा और 1 किलो 800 ग्राम अफीम जब्त की है. इऩकी तस्करी करने वाले महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.