भरतपुर. जिले में पर्यटन विभाग की तरफ से डीग महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को ऑडिटोरियम में शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें यू ट्यूब की फेमस सिंगर मैथिली ठाकुर अपनी परफॉर्मेंस देंगी. फिलहाल, मैथिली भरतपुर के एक निजी होटल में अपने दोनों भाइयों और पिता के साथ रुकी हुई हैं.
मैथिली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं, लेकिन एक कलाकार को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे शो ही काफी नहीं होते, सरकार को भी संगीत को बढ़ावा देने और कलाकार को बढ़ावा देने के लिए मौका देना चाहिए.
बता दें कि मैथिली बिहार की रहने वाली हैं. वर्तामान में वो माता-पिता और दो भाइयों के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं पढ़ाई भी कर रही हैं. मैथिली रियलिटी शो और लिटिल चैम्प शो में भाग ले चुकी हैं.
मैथिली आज सोशल मीडिया पर बहुत हिट हैं, उनके वीडियो यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर खासे पंसद किए जाते हैं. जिसको लाखों दर्शक देखते हैं और लाइक करते हैं. मैथिली ने बताया कि वो अभी बीए प्रथम वर्ष में हैं और वह बड़ी गायिका बनना चाहती हैं. जिसे देश में सभी लोग पहचाने, साथ ही उन्होंने कहा की रियलिटी शो में भाग लेते समय तो सही लगता है मगर उसके बाद कोई नहीं पूछता.