भरतपुर. तीन दिवसीय राजस्थान राज्य स्तरीय 40वीं पुरुष और 24वीं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भरतपुर के पहलवानों का दबदबा रहा. महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 50 अलग-अलग भार वर्ग में से 27 भार वर्ग की प्रतियोगिताओं में भरतपुर के पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीते. इनमें से 10 गोल्ड मेडल पर महिला पहलवानों ने कब्जा किया.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है, रिक्त पदों को भी भरा जा रहा : डोटासरा
भरतपुर जिला खेल प्रभारी सत्य प्रकाश लुहाच ने बताया कि 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राजस्थान राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई. 3 दिन तक चली प्रतियोगिता में भरतपुर के महिला और पुरुष पहलवानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
इन महिला पहलवानों ने जीते गोल्ड मेडल
खेल अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जूनियर महिला वर्ग में कुल 10 अलग-अलग भार वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें भरतपुर की 62 किलो में पूजा गुर्जर, 68 किलो में ज्योति रावत और 72 किलो में रोहिणी ने गोल्ड मेडल जीता. इसी तरह सब जूनियर महिला वर्ग में अलग-अलग भार वर्ग में 40 किलो में भरतपुर की आरती गुर्जर, 46 किलो में कुमकुम, 61 किलो में अनु और 65 किलो में साक्षी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवानों की टीम कर्नाटक के बालारी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. वहीं, पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के सब जूनियर और जूनियर मुकाबलों में भरतपुर के कुल 17 पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीते. विजेता पहलवानों को कॉमनवेल्थ गेम की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने मेडल प्रदान किए.
गौरतलब है कि भरतपुर में तीन दिवसीय राजस्थान राज्य महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से कुल 500 पुरुष पहलवान और 200 महिला पहलवानों ने भाग लिया था.