ETV Bharat / city

World Food Safety Day 2021: भूखों के लिए 'संकटमोचन' है ये रसोई, मिलेगी औषधीय खिचड़ी भी - Indira Rasoi

18 मई से भरतपुर शहर के हनुमान मंदिर पर हनुमान रसोई का शुभारंभ किया गया. अब 35 हनुमान मंदिरों पर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं संगठन की ओर से सिर्फ गरीबों को भोजन ही नहीं कराया जा रहा, बल्कि रोगियों को औषधीय भोजन भी कराया जा रहा है.

World Food Safety Day 2021 History
हनुमान रसोई
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:02 AM IST

भरतपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर लगाए जाने वाले लॉकडाउन (lockdown) की वजह से लोगों के घरों में खाने के लाले पड़ गए. सबसे ज्यादा मार रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले यानी दिहाड़ी मजदूरों को झेलनी पड़ी. ऐसे बेसहारा लोगों के लिए इस बार भी जिले की हनुमान रसोई (World Food Safety Day 2021) सहारा बनी है. 20 दिनों में एक लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है।

भूखों के लिए 'संकटमोचन' है ये रसोई

पढ़ें: Special : घूंघट की आड़ में हुआ जलजमाव का दीदार, ऐसा है राजधानी में प्री-मानसून प्रिपरेशन का हाल

नगर निगम पार्षद और संकटमोचन संगठन के संरक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि 18 मई से सबसे पहले शहर के हनुमान मंदिर पर हनुमान रसोई का शुभारंभ किया गया. इसके बाद 11 मंदिरों, फिर 21, 31 और अब 35 हनुमान मंदिरों (Hanuman Temples) पर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं शनिवार को एकादशी पर शहर के 56 हनुमान मंदिरों पर नि:शुल्क भोजन (free meal) उपलब्ध कराया गया. 18 मई से 4 जून तक करीब एक लाख से अधिक गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है.

World Food Safety Day 2020,  World Food Safety Day 2020 History,  world food day,  World food safety day 7 June,  Contaminated Food,  WHO Report on Contaminated Food,  Common Man Issues,  National News,  bharatpur news,  rajasthan news, हनुमान मंदिर, भरतपुर समाचार,  राजस्थान समाचार,  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, 7 जून  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
हनुमान रसोई

पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

संगठन का मुख्य उद्देश्य रोगियों को औषधि और भूखे को भोजन उपलब्ध कराना है. ऐसे में हनुमान रसोई के माध्यम से सिर्फ गरीबों को भोजन ही नहीं कराया जा रहा, बल्कि उन्हें औषधीय भोजन भी कराया जा रहा है. जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो रहा है और बीमारियों व संक्रमण से सुरक्षा भी मिल रही है. औषधीय खिचड़ी व भोजन में संजीवनीवटी, शुभ्रा भष्म, त्रिकूट का चूर्ण आदि मिलाया जाता है.

World Food Safety Day 2020,  World Food Safety Day 2020 History,  world food day,  World food safety day 7 June,  Contaminated Food,  WHO Report on Contaminated Food,  Common Man Issues,  National News,  bharatpur news,  rajasthan news, हनुमान मंदिर, भरतपुर समाचार,  राजस्थान समाचार,  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, 7 जून  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
हनुमान रसोई

सामाजिक सद्भाव का दे रहे संदेश

ये रसोई किसी जाति, धर्म विशेष के लोगों के लिए नहीं बल्कि सर्वधर्म और सभी जाति के लोगों के लिए संचालित की जा रही है. रसोई का भोजन शहर के 35 हनुमान मंदिरों के अलावा ईदगाह, आनंद नगर स्थित मस्जिद, बी नारायण गेट स्थि​त गुरुद्वारा और गोपालगढ़ स्थित चर्च के पास लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

पढ़ें: Special: कोरोना से उजड़ा संसार, एक महीने के अंदर माता-पिता की मौत, बेटियों ने कहा- समय पर मिलता इलाज तो साथ होते परिजन

निगम की इंदिरा रसोई भी बनी मददगार

शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए पांच इंदिरा रसोई (Indira Rasoi rajasthan) से भी मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है. नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने बताया कि शहर में 15 मई से जरूरतमंद लोगों को घरों पर ही भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. हर दिन करीब 500 लोगों को घरों पर ही भोजन पहुंचाया जा रहा है. साथ ही जो लोग इंदिरा रसोई पर ही आकर भोजन करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए 23 मई से सभी पांच रसोइयों पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में हर दिन करीब 1500 लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर लगाए जाने वाले लॉकडाउन (lockdown) की वजह से लोगों के घरों में खाने के लाले पड़ गए. सबसे ज्यादा मार रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले यानी दिहाड़ी मजदूरों को झेलनी पड़ी. ऐसे बेसहारा लोगों के लिए इस बार भी जिले की हनुमान रसोई (World Food Safety Day 2021) सहारा बनी है. 20 दिनों में एक लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है।

भूखों के लिए 'संकटमोचन' है ये रसोई

पढ़ें: Special : घूंघट की आड़ में हुआ जलजमाव का दीदार, ऐसा है राजधानी में प्री-मानसून प्रिपरेशन का हाल

नगर निगम पार्षद और संकटमोचन संगठन के संरक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि 18 मई से सबसे पहले शहर के हनुमान मंदिर पर हनुमान रसोई का शुभारंभ किया गया. इसके बाद 11 मंदिरों, फिर 21, 31 और अब 35 हनुमान मंदिरों (Hanuman Temples) पर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं शनिवार को एकादशी पर शहर के 56 हनुमान मंदिरों पर नि:शुल्क भोजन (free meal) उपलब्ध कराया गया. 18 मई से 4 जून तक करीब एक लाख से अधिक गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है.

World Food Safety Day 2020,  World Food Safety Day 2020 History,  world food day,  World food safety day 7 June,  Contaminated Food,  WHO Report on Contaminated Food,  Common Man Issues,  National News,  bharatpur news,  rajasthan news, हनुमान मंदिर, भरतपुर समाचार,  राजस्थान समाचार,  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, 7 जून  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
हनुमान रसोई

पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

संगठन का मुख्य उद्देश्य रोगियों को औषधि और भूखे को भोजन उपलब्ध कराना है. ऐसे में हनुमान रसोई के माध्यम से सिर्फ गरीबों को भोजन ही नहीं कराया जा रहा, बल्कि उन्हें औषधीय भोजन भी कराया जा रहा है. जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो रहा है और बीमारियों व संक्रमण से सुरक्षा भी मिल रही है. औषधीय खिचड़ी व भोजन में संजीवनीवटी, शुभ्रा भष्म, त्रिकूट का चूर्ण आदि मिलाया जाता है.

World Food Safety Day 2020,  World Food Safety Day 2020 History,  world food day,  World food safety day 7 June,  Contaminated Food,  WHO Report on Contaminated Food,  Common Man Issues,  National News,  bharatpur news,  rajasthan news, हनुमान मंदिर, भरतपुर समाचार,  राजस्थान समाचार,  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, 7 जून  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
हनुमान रसोई

सामाजिक सद्भाव का दे रहे संदेश

ये रसोई किसी जाति, धर्म विशेष के लोगों के लिए नहीं बल्कि सर्वधर्म और सभी जाति के लोगों के लिए संचालित की जा रही है. रसोई का भोजन शहर के 35 हनुमान मंदिरों के अलावा ईदगाह, आनंद नगर स्थित मस्जिद, बी नारायण गेट स्थि​त गुरुद्वारा और गोपालगढ़ स्थित चर्च के पास लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

पढ़ें: Special: कोरोना से उजड़ा संसार, एक महीने के अंदर माता-पिता की मौत, बेटियों ने कहा- समय पर मिलता इलाज तो साथ होते परिजन

निगम की इंदिरा रसोई भी बनी मददगार

शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए पांच इंदिरा रसोई (Indira Rasoi rajasthan) से भी मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है. नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने बताया कि शहर में 15 मई से जरूरतमंद लोगों को घरों पर ही भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. हर दिन करीब 500 लोगों को घरों पर ही भोजन पहुंचाया जा रहा है. साथ ही जो लोग इंदिरा रसोई पर ही आकर भोजन करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए 23 मई से सभी पांच रसोइयों पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में हर दिन करीब 1500 लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.