भरतपुर. शहर में दबंगों की दबंगई से परेशान होकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपनी फरियाद लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां मजदूरों ने दबंगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.
मजदूरों का कहना है कि उनके गांव बछामदी में एक सरकारी पोखर में नरेगा का काम चल रहा है. जिस पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा किया हुआ है. जब मजदूर महिलाएं वहां काम करने जाती हैं तो दबंग लोग उन्हें गालियां देते हैं, जाती सूचक शब्दों से उनका अपमान करते हैं और मारने की भी धमकियां देते हैं. जिससे तंग आकर शुक्रवार को सभी मजदूर जिला कलेक्टर के पास अपनी गुहार लगाने पहुंचे हैं.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार
दअसल, जिले के बछामदी गांव में एक सरकारी पोखर है, जहां पर नरेगा का मिट्टी डालने का काम चल रहा है. कुछ गांव के दलित जाति की महिला और व्यक्ति वहां पर काम करते हैं, लेकिन पोखर पर कुछ दबंगों ने कब्जा किया हुआ है. जिसकी वजह से वह उनकों काम नहीं करने देते हैं. वहीं, जब वह काम करने जाते है, तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां और जाति सूचक शब्दो से उनका अपमान करते है और उन्हें मारने की धमकी भी देते है.
मजदूरों ने कई बार इसकी शिकायत गांव के सरपंच से भी की, लेकिन जब सरपंच उन्हें समझाने गया, तो दबंगों ने उन्हें भी गालियां देकर वहां से भगा दिया. वहीं मजदूरों का कहना है कि जब मजदूर पोखर पर काम करने जाते है, तो उनको गांव के दबंग लोग वहां काम नहीं करने देते और भगा देते हैं.
पढ़ेंः सरकार के पास बहुमत है तो विधायकों की परेड करा दे, इतना तिकड़म क्यों ः सतीश पूनिया
इतना ही नहीं वह महिलाओं से भी गाली-गलौच से पेश आते है. इसकी कई बार गांव के सरपंच से शिकायत भी की, लेकिन वह सरपंच को भी गालियां देते है, जिसकी वजह से नरेगा का काम रुका हुआ है और उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही.