भरतपुर. जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर तेजाब फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि बीते 7 जून को महिला पर किसी और ने नहीं, बल्कि खुद महिला ने ही खुद पर तेजाब डाला था. महिला ने यह कदम अपने जेठ और उसके लड़कों को जमीनी विवाद में सबक सिखाने के लिए कदम उठाया था.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया, 7 जून को शहर के सर्कुलर रोड पर एक महिला पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था. महिला के बयानों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और उन फुटेज में महिला अपने बेटे के साथ अकेली जाती हुई नजर आई. उसका कोई पीछा करता हुआ नजर नहीं आया. ऐसे में महिला पर संदेह हुआ. बाद में एडिशनल एसपी हेड क्वॉर्टर वंदिता राणा ने महिला से अकेले में बातचीत की, उसके बेटे के भी बयान लिए. बेटा और पीड़ित महिला दोनों के बयान अलग-अलग आए.
पूछताछ में पीड़ित महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक मित्र से बातचीत कर खुद ही अपने ऊपर तेजाब डाल दिया था. ताकि जमीनी विवाद में वह अपने जेठ और उसके लड़कों को सबक सिखा सके.
यह भी पढ़ें: जागते रहो : whatsapp कॉलिंग के दौरान बुजुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर वायरल की धमकी देकर ठगे 6 लाख रुपए
इसलिए भी शक हुआ
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया, महिला ने जेठ के जिन लड़कों पर आरोप लगाया था. उनकी जब लोकेशन ट्रेस की गई, तो उन लोगों की अलग-अलग क्षेत्रों में लोकेशन पाई गई. ऐसे में महिला के बयानों पर शक हुआ. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया, महिला ने झूठा आरोप लगाकर खुद पर जो तेजाब डाला था. इस घटना को लेकर नियमानुसार उसके खिलाफ जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी. लेकिन साथ ही सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर उसे जो पीड़ित किया जा रहा है, उस जमीनी विवाद का भी समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव
गौरतलब है, बीते 7 जून को कुम्हेर क्षेत्र के नगला मांझी निवासी महिला रेखा ने आरोप लगाया था कि उसके जेठ के लड़कों ने उस पर तेजाब डाल दिया. घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच की और उसका खुलासा किया गया.