डीग (भरतपुर). डीग की एक महिला की डिलीवरी होने के बाद मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम लगा (road jam after woman died in hospital) दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की और जाम खुलवाया. परिजनों का आरोप है डिलीवरी के दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने पैसे की मांग की.
दरअसल, शुक्रवार रात करीब 3 बजे गांव गिरसे से परिजन महिला मंजू को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आए. डिलीवरी होने के बाद महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिसकी भरतपुर पहुंचते मौत हो गई. परिजन मृतक महिला मंजू (25 वर्ष) को वापस डीग अस्पताल लेकर आए और महिला के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम किया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढ़ें: कोटा में एक्सीडेंट में मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा...मुआवजे के लिए किया रोड जाम
इस दौरान जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम हेमंत कुमार, एडीशनल एसपी रघुवीर सिंह, सीओ आशीष कुमार व सदर थाना प्रभारी हवा सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण शव को लेकर वहीं खड़े रहे. बाद में ग्रामीण व पुलिस प्रशासन में सहमति बनी और शव को सड़क पर से हटाया गया.
पढ़ें: अजमेर के किशनगढ़ में महिला का शव पेड़ पर लटका मिलने के मामले में परिजनों ने किया रोड जाम
एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह ने बताया कि गांव गिरसे निवासी मंजू पत्नी लोकेश की प्रसव के दौरान मौत हो गई. शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने राजकीय चिकित्सालय के सामने जाम लगा दिया. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों का आरोप है डिलीवरी के दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने पैसे की मांग की.