ETV Bharat / city

सलाखों के पीछे सजा काट रही हत्यारी मां का खुलासा, जेठ सहित अन्य लोगों पर गैंग रेप का आरोप - women violence

भरतपुर के कामां में सौतेली बेटी की हत्या करने वाली मां सलाखों के पीछे है. ऐसे में उसने अब मामले में एक नया मोड़ खड़ा कर दिया है. सजा काट रही महिला ने अपने जेठ सहित अन्य लोगों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है.

kaman news  gang rape in bharatpur  gang rape  गैंग रेप का आरोप  हत्या  मर्डर  भरतपुर न्यूज  कामां न्यूज  murder  women violence  crime in rajasthan
हत्यारी मां का खुलासा
author img

By

Published : May 21, 2021, 4:11 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां डीएसपी सर्किल के एक गांव में अपनी सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मां ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए अपने जेठ और अन्य परिवार के लोगों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है. महिला ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है. उसके बाद डीएसपी ने न्यायिक अभिरक्षा से पीड़ित विवाहिता को लाकर चिकित्सकों से मेडिकल मुआयना करवा कर मामले की जांच में जुट गई है.

कामां डीएसपी, प्रदीप यादव का बयान...

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कुछ महीने पहले कामां सर्किल के एक थाने पर सौतेली बेटी की जहर देकर हत्या कर देने का मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक सौतेली बेटी के शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया. जहां पुलिस ने मामले में मृतक बालिका की सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें: बेटी की हत्या मामले में सौतेली मां गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया, महिला के साथ उसके जेठ सहित अन्य लोगों ने गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद सौतेली मां के पिता ने न्यायालय के माध्यम से इस्तगासा पेश कर थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को पीड़ित विवाहिता को न्यायिक अभिरक्षा से लाकर मेडिकल मुआयना कराया गया. साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया गया है. मामले में निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है. जांच में जो भी प्राप्त होगा, उस हिसाब से अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर लगाया था बेटी की हत्या का आरोप

पति ने ही अपनी दूसरी पत्नी पर सौतेली बेटी को जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पति ने यह अवगत कराया था, वह गाड़ी चलाने का कार्य करता है. ज्यादा समय अक्सर वह बाहर रहता है और उसकी पत्नी ने उसे फोन पर सूचना दी थी कि उसकी बेटी की मौत हो गई है. उसके बाद उसने पिता की गैरमौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, जिसके बाद पिता जब लौटा और उसे कुछ लोगों ने उसकी पत्नी द्वारा हत्या कर देने के मामले से अवगत कराया, जिसके बाद पति ने थाने में मामला दर्ज कराया और शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया था. उसके बाद पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया था.

कामां (भरतपुर). कामां डीएसपी सर्किल के एक गांव में अपनी सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मां ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए अपने जेठ और अन्य परिवार के लोगों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है. महिला ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है. उसके बाद डीएसपी ने न्यायिक अभिरक्षा से पीड़ित विवाहिता को लाकर चिकित्सकों से मेडिकल मुआयना करवा कर मामले की जांच में जुट गई है.

कामां डीएसपी, प्रदीप यादव का बयान...

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कुछ महीने पहले कामां सर्किल के एक थाने पर सौतेली बेटी की जहर देकर हत्या कर देने का मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक सौतेली बेटी के शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया. जहां पुलिस ने मामले में मृतक बालिका की सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें: बेटी की हत्या मामले में सौतेली मां गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया, महिला के साथ उसके जेठ सहित अन्य लोगों ने गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद सौतेली मां के पिता ने न्यायालय के माध्यम से इस्तगासा पेश कर थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को पीड़ित विवाहिता को न्यायिक अभिरक्षा से लाकर मेडिकल मुआयना कराया गया. साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया गया है. मामले में निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है. जांच में जो भी प्राप्त होगा, उस हिसाब से अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर लगाया था बेटी की हत्या का आरोप

पति ने ही अपनी दूसरी पत्नी पर सौतेली बेटी को जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पति ने यह अवगत कराया था, वह गाड़ी चलाने का कार्य करता है. ज्यादा समय अक्सर वह बाहर रहता है और उसकी पत्नी ने उसे फोन पर सूचना दी थी कि उसकी बेटी की मौत हो गई है. उसके बाद उसने पिता की गैरमौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, जिसके बाद पिता जब लौटा और उसे कुछ लोगों ने उसकी पत्नी द्वारा हत्या कर देने के मामले से अवगत कराया, जिसके बाद पति ने थाने में मामला दर्ज कराया और शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया था. उसके बाद पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.