भरतपुर. राज्य के चिकित्सा राज्य मंत्री और भरतपुर के विधायक डॉ सुभाष गर्ग एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को भरतपुर पहुंचे और शहर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम के आयुक्त मान सिंह मीणा सहित निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे.
बता दें कि मंत्री सुभाष गर्ग सबसे पहले सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया. अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजनों ने मंत्री गर्ग को वहां की सफाई व्यवस्था और डॉक्टर्स की कमियों से रूबरू करवाया. सुभाष गर्ग ने उपस्थित मरीजों के परिजनों को कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को सुधारा जाएगा.
पढ़ें- अब भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन, यह 4 शर्तें करनी होंगी पूरी
जानकारी के अनुसार सेटेलाइट के पास बनी शौचालय की हालत देखकर मंत्री गर्ग ने निगम के अधिकारियों की क्लास ली और निगम के आयुक्त को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. वहीं चिकित्सा राज्य मंत्री शहर के बाजारों घूमकर लोगों से बातचीत कर शहर का हाल जाना. शहर की पॉश कॉलोनियों में गंदगियों के ढ़ेर दिखाई देने पर उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देश दिए की वह शहर की कॉलोनियों में पैदल घूम कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लें. इसके अलावा मंत्री गर्ग ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को वहां से तुरंत हटवाने के निर्देश दिए.