भरतपुर. भरतपुर में आज प्रदेश सरकार के पर्यटन व देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए परिवहन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मशीन पर अपना फोटो खिंचवाकर हस्ताक्षर किए. उसके बाद उनका लाइसेंस रिन्यू हो सका.
पर्यटन मंत्री के लाइसेंस रिन्यू कराने की सूचना के बाद परिवहन अधिकारी पहले से ही कार्यालय पर खड़े हो गए. उनका इंतजार करने लगे इस दौरान पर्यटन मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने की जरूरत है. सरकारी विभागों के लिए सभी लोग एक समान होने चाहिए चाहे वह मंत्री हो या अधिकारी हो या आम आदमी हो सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग को कानून के हिसाब से उनके काम करने चाहिए. उन्होंने बताया कि मैं अपना लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए खुद परिवहन कार्यालय आया हूं, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं करता कि परिवहन अधिकारियों को अपने घर बुलाकर काम करवाने के लिए कहा. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 महीने में जो अच्छे काम किए हैं, उनका परिणाम जनता को शीघ्र देखने को मिलेगा.