भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे में बुधवार को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ व्यक्तियों और महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जुलूस भी निकाला और एएसआई को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
ग्रामीणों का आरोप है कि जाटव कॉलोनी में देसी शराब की दुकान है. जिसपर दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों और महिलाओं को वहां से निकलने में परेशानी आती है, क्योंकि शराबी शराब पीकर आपस में झगड़ते रहते है और गाली गलौच करते रहते हैं. साथ ही इस इलाके में अवैध शराब भी बेची जाती है.
ग्रामीणों की मांग है कि तुरंत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हो. साथ ही जो असमाजिक तत्व इलाके में हुड़दंग मचाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा नगर तिराहा और अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.
यह भी पढे़ं : सचिन पायलट का बजरी के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई का भरोसा, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जताई चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और ग्रामीणों की शिकायत के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.