ETV Bharat / city

रायपुर विवाद : अतिक्रमणकारियों और जाम के पक्ष में नहीं हैं ग्रामीण...मुख्यमंत्री से की ये मांग - राजस्थान की खबर

वैर क्षेत्र के रायपुर गांव में बीते दिनों वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने वैर के उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.  ग्रामीणों ने ज्ञापन में स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.

villagers demanded from cm gehlot
गांव वालों ने मुख्यमंत्री से की ये मांग
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:37 PM IST

भरतपुर. रायपुर विवाद को लेकर ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के लोग ना तो अतिक्रमणकारियों के साथ हैं और ना ही रोड जाम लगाने में उनकी कोई सहमति है. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि गांव के स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए. ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि यह मुद्दा गुर्जर समाज का नहीं है, बल्कि स्कूल के खेल मैदान से संबंधित है, जिस पर अतिक्रमण किया गया है.

रायपुर विवाद में ग्रामीणों की मांग...

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में आरोप लगाया है कि कुछ लोग समाज को बेवजह दो धड़ों में बांटने व राजनीतिक मुद्दा बनाने पर आमादा हैं और जाम लगाने का भी एलान किया है. साथ ही अतिक्रमियों ने अवैध रूप से पंचायत भी की. ग्रामीणों ने लिखा है कि भविष्य में यदि अतिक्रमियों द्वारा कोई पंचायत की जाती है या जाम लगाया जाता है तो रायपुर का गुर्जर समाज उसका विरोध करेगा.

raipur ruckus in bharatpur
ज्ञापन की कॉपी...

पढ़ें : वेब सीरीज पर सियासी 'तांडव'...अब पूनिया बोले- अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सस्ती लोकप्रियता पाने का चल रहा काम

गौरतलब है कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर प्रशासन ने रायपुर गांव में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की थी. जिसके दौरान ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच झड़प हो गई थी. बाद में इस पूरे मामले में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कूद पड़े और गुर्जर समाज के नेताओं ने प्रशासन की अनुमति के बिना महापंचायत भी आयोजित की.

भरतपुर. रायपुर विवाद को लेकर ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के लोग ना तो अतिक्रमणकारियों के साथ हैं और ना ही रोड जाम लगाने में उनकी कोई सहमति है. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि गांव के स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए. ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि यह मुद्दा गुर्जर समाज का नहीं है, बल्कि स्कूल के खेल मैदान से संबंधित है, जिस पर अतिक्रमण किया गया है.

रायपुर विवाद में ग्रामीणों की मांग...

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में आरोप लगाया है कि कुछ लोग समाज को बेवजह दो धड़ों में बांटने व राजनीतिक मुद्दा बनाने पर आमादा हैं और जाम लगाने का भी एलान किया है. साथ ही अतिक्रमियों ने अवैध रूप से पंचायत भी की. ग्रामीणों ने लिखा है कि भविष्य में यदि अतिक्रमियों द्वारा कोई पंचायत की जाती है या जाम लगाया जाता है तो रायपुर का गुर्जर समाज उसका विरोध करेगा.

raipur ruckus in bharatpur
ज्ञापन की कॉपी...

पढ़ें : वेब सीरीज पर सियासी 'तांडव'...अब पूनिया बोले- अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सस्ती लोकप्रियता पाने का चल रहा काम

गौरतलब है कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर प्रशासन ने रायपुर गांव में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की थी. जिसके दौरान ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच झड़प हो गई थी. बाद में इस पूरे मामले में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कूद पड़े और गुर्जर समाज के नेताओं ने प्रशासन की अनुमति के बिना महापंचायत भी आयोजित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.