कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव धीमरी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां परिजनों ने पहाड़ी थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया, फोन पर सूचना मिली, धीमरी गांव में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है. उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां खेत पर बनी एक झोपड़ी में शव को एक खाट पर रखा हुआ था. शव का मौके पर ही अवलोकन किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने बताया, शव पास के ही एक खेत में पड़ा हुआ था. जहां घटनास्थल का भी बारीकी से मौका मुआयना किया गया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. अस्पताल में चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में बुजुर्ग दंपती की हत्या
वहीं परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें उन्होंने अवगत कराया है, रोबिन नहर पर गया हुआ था. रिश्तेदारी में मनमुटाव के चलते हैं. साहिल पुत्र जमालु, मुवीन पुत्र दीनदार, सलीम पुत्र दीनदार लाड़लाका गांव थाना जुरहरा ने रोबिन पुत्र इसाक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.