भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (एमएसबीयू) ने कोरोना संक्रमण के बाद अब स्नातक द्वितीय और तृतीय एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. विश्वविद्यालय के नए कार्यक्रम के तहत अब 3 घंटे में लगातार दो प्रश्न पत्र की परीक्षाएं आयोजित करेगा. यानी प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा.
इतना ही नहीं विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र में यूनिट की बाध्यता समाप्त कर दी है और कुल प्रश्न पत्र में ऐसे विद्यार्थियों को कहीं से भी 50% प्रश्न हल करने होंगे. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि नए कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह से शुरू कराने की योजना है. कार्यक्रम के तहत भरतपुर और धौलपुर के करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर 35,000 विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे.
पढ़ें-RPSC: 26 से 28 जुलाई तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा तीन परीक्षाओं का आयोजन
डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अब डेढ़-डेढ़ घंटे के समय में परीक्षा आयोजित की जाएगी. विद्यार्थियों की परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित होंगी. पहली पारी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी. नई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को 1 दिन में लघु अंतराल के साथ 3 घंटे के दौरान दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे. दोनों प्रश्न पत्रों के मध्य में करीब 5 मिनट का अंतराल दिया जाएगा.
इतना ही नहीं नई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र में यूनिट की बाध्यता समाप्त कर दी है. विद्यार्थियों को पूरे प्रश्न पत्र के कुल प्रश्नों में से कहीं से भी 50% प्रश्न हल करने होंगे। डॉ अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सेनीटाइजेशन समेत सभी कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी.