भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव नगला भगोर में रविवार को शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी में टेंट लगाने आए दो युवक जब बारात के लिए स्वागत गेट बना रहे थे, उसी समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का बयाना के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
रुदावल थाने के हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र ने बताया कि रविवार दोपहर को गांव नगला भवन में एक शादी समारोह में दो युवकों की करंट से चिपकने की सूचना मिली. दोनों युवक शादी समारोह में बारात के लिए स्वागत गेट तैयार कर रहे थे. इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और दोनों को जोरदार करंट का झटका लगा. दोनों युवकों को करंट लगते ही चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें- अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत
आयोजनकर्ता दोनों युवकों को लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में ब्रह्मबाद गांव निवासी राहुल एवं शशि जाटव की मौत हो गई. पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.