भरतपुर. शहर के बीचो-बीच गोपालगढ़ मोहल्ला केतन गेट के पास लंबे समय से एक अबैध बीयर बार चल रहा था. बुधवार देर रात एसपी देवेंद्र बिश्नोई के निर्देशानुसार बीयर बार पर छापामार कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: सरपंच साहिबा की मनमर्जी...मनरेगा मजदूरों से खुद के खेत में काम करवाने का लगा आरोप
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया, गोपालगढ़ स्थित बीयर बार में 30 से 40 लोग बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिलने पर मथुरा गेट पुलिस सीओ सिटी सतीश वर्मा सहित बीयर बार में दबिश दी गई. पुलिस की दबिश से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बीयर बार में बैठे लोगों ने पुलिस को देख इधर-उधर भागने लगे और कुछ लोग बार के पीछे के गेट से फरार हो गए.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और कुछ शराब भी बरामद की. बीयर बार संचालक और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया. बार के बाहर खड़ी करीब 30 बाइकों भी जप्त कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: कोविड सहायक भर्ती में चयन करवाने के नाम पर अवैध वसूली, मामला दर्ज
बीयर बार की जांच को लेकर आबकारी विभाग और इलाके के थाने ने कई बार कार्रवाई की है. इस बीयर बार के संचालन को लेकर बार संचालक को पुलिस की ओर से नोटिस दिया गया है. कार्रवाई को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बुधबार रात करीब 8:30 बजे एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देशानुसार मथुरा गेट थाना पुलिस के साथियों के साथ सीओ सिटी सतीश वर्मा ने कार्रवाई की.