भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के अगावली गांव स्थित एक क्रेशर पर बंद लोहे की केबिन में सिगड़ी जलाने दो मजदूरों की मौत (Two laborers died due to poisonous gas) हो गई. सिगड़ी जलाने के दौरान उत्पन्न हुई जहरीली गैस से दोनों मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें से एक मजदूर कुर्सी से सिगड़ी पर गिर गया और काफी जल गया. सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अगावली गांव स्थित शिवालिक क्रेशर पर गुरुवार रात को दो मजदूर ने लोहे की बंद केबिन में सर्दी से बचाव के लिए सिगड़ी जला ली. बंद केबिन में सिगड़ी जलाने से जहरीली गैस बन गई और दोनों बेहोश हो गए. बेहोशी के दौरान एक मजदूर कुर्सी से सिगड़ी पर गिर गया और काफी जल गया. दोनों मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई. घटना का उस समय पता चला जब सुबह क्रेशर पर काम करने के लिए अन्य मजदूर पहुंचे.
पढ़ें- Road Accident in Ajmer: घने कोहरे के कारण कार और ट्रेलर में भिड़ंत, 6 घायल...एक की मौत
सूचना पाकर बयाना थाना पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है. बताया जा रहा है कि मरने वाले मजदूर मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनरेश और प्रमोद थे. रामनरेश क्रेशर पर ऑपरेटर का काम करता था जबकि प्रमोद हेल्पर था.
कुट्टा मशीन से चारा कूटते समय शॉल से लगा गले में फंदा: बयाना क्षेत्र के खूटखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह कुट्टा मशीन से चारा कूटते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मशीन में व्यक्ति की शॉल फंस गई जिससे गले में फंदा लग गया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.