भरतपुर. शहर के एमएसजे कॉलेज परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बीते शुक्रवार को पुजारी के नाम धमकी भरा पत्र चस्पा करने के मामले में मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हनुमान मंदिर में धमकी भरे पत्र के मामले में दो लोगों को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए दो लोगों (Two in custody for threatening the priest) में से एक महिला है. पूरे मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. अभी तक पुलिस ने मामले में आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावना है कि पुलिस रविवार को मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.
गौरतलब है कि एमएसजे कॉलेज परिसर स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को एक पत्र चस्पा मिला था, जिसमें पुजारी को धमकी दी गई थी कि या तो 10 दिन में मंदिर को छोड़ दें, नहीं तो सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा. पुजारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह ही सिर काटने की धमकी दी गई थी. मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इसके बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें एक महिला है. सूत्रों के अनुसार पत्र महिला ने ही लिखा है और उसका पति पत्र को मंदिर में चस्पा करके गया था. पुलिस और भी साक्ष्य जुटा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है.
पढ़ें. Bharatpur: हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली सिर धड़ से अलग करने की धमकी, भारी पुलिस बल तैनात