भरतपुर. शहर के सेवर बाईपास स्थित लटूरिया वाले हनुमान मंदिर से दर्शन कर बाइक पर सवार होकर लौट रहे शहर के दो युवकों की मंगलवार शाम नेशनल हाईवे पर ट्रॉला की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मडरपुर रोड निवासी 48 वर्षीय संजय उर्फ संतोष कुमार बंसल पुत्र रामबाबू बंसल और उसका मथुरा गेट निवासी 45 वर्षीय मित्र दीपक अग्रवाल पुत्र सीताराम दाल वाले अपनी बाइक से लटूरिया वाले हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.
शाम करीब 7 बजे नेशनल हाईवे स्थित डालमिया डेयरी के निकट डिवाइडर से क्रॉस करते समय ट्रोला की चपेट में आ गए. घटना में उनके गंभीर चोटें आईं. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन
जानकारी के अनुसार मृतक संजय के दो बेटे हैं. संजय गोलबाग रोड पर जनरल मर्चेंट की दुकान चलाता था. दोनों युवक लंबे समय से हर मंगलवार को लटूरिया हनुमान के दर्शन के लिए जाया करते थे. बुधवार को लौटते समय अचानक ट्रोला की चपेट में आ गए. मौके से ट्रोला चालक ट्रोला को लेकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाना सेवर परिसर में रख दिया है.