ETV Bharat / city

भरतपुर : गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि, चीनी सामान का किया बहिष्कार - भरतपुर शहीद स्मारक समिति

भरतपुर के शहीद स्मारक समिति सदस्यों ने लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस अवसर पर समिति सदस्यों ने चीन द्वारा निर्मित प्रत्येक वस्तु का बहिष्कार करने का प्रण लिया.

bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  गलवान घाटी में शहीद, भरतपुर शहीद स्मारक,  भरतपुर लोहागढ़ किला
मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:26 PM IST

भरतपुर. भारत और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 शहीदों को शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी. भरतपुर की शहीद स्मारक समिति सदस्यों ने लोहागढ़ किला स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली.

भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर भाजपा नेता गिरधारी तिवारी ने चीन की इस हरकत को कायराना बताते हुए इसकी निंदा की है. शिवराज तमरोली ने कहा कि चीन के द्वारा धोखे से किए गए इस हमले में शहीद हुए प्रत्येक सैनिक का सरकार बदला ले. जिस तरह से भारत सरकार पूर्व में शहीदों का बदला लेती आई है, उसी तरह से चीन को भी इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे. शहीद स्मारक पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर और 1 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते

इस अवसर पर शहीद स्मारक समिति सदस्यों ने चीन द्वारा निर्मित प्रत्येक वस्तु का बहिष्कार करने का प्रण लिया. साथ ही देशवासियों से भी चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. सदस्यों ने कहा कि चीन अपनी वस्तुओं को भारत में बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत बन रहा है और बॉर्डर पर भारत का विरोध करता है. ऐसे में यदि देशवासी चीनी सामान का बहिष्कार कर दें तो चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा.

गौरतलब है कि भारत और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17 हजार फीट ऊंची गलवान घाटी में सोमवार रात को हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. साथ ही चीन सेना के भी 43 सैनिकों के हताहत होने की सूचना थी.

भरतपुर. भारत और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 शहीदों को शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी. भरतपुर की शहीद स्मारक समिति सदस्यों ने लोहागढ़ किला स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली.

भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर भाजपा नेता गिरधारी तिवारी ने चीन की इस हरकत को कायराना बताते हुए इसकी निंदा की है. शिवराज तमरोली ने कहा कि चीन के द्वारा धोखे से किए गए इस हमले में शहीद हुए प्रत्येक सैनिक का सरकार बदला ले. जिस तरह से भारत सरकार पूर्व में शहीदों का बदला लेती आई है, उसी तरह से चीन को भी इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे. शहीद स्मारक पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर और 1 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते

इस अवसर पर शहीद स्मारक समिति सदस्यों ने चीन द्वारा निर्मित प्रत्येक वस्तु का बहिष्कार करने का प्रण लिया. साथ ही देशवासियों से भी चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. सदस्यों ने कहा कि चीन अपनी वस्तुओं को भारत में बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत बन रहा है और बॉर्डर पर भारत का विरोध करता है. ऐसे में यदि देशवासी चीनी सामान का बहिष्कार कर दें तो चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा.

गौरतलब है कि भारत और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17 हजार फीट ऊंची गलवान घाटी में सोमवार रात को हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. साथ ही चीन सेना के भी 43 सैनिकों के हताहत होने की सूचना थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.