भरतपुर: नदबई- नेशनल हाईवे (Nadbai National Highway Accident) पर डहरा मोड़ के नजदीक ट्रेलर ने इको गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में इको सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर डहरा मोड़ चौकी पुलिस और लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल (RBM Government Hospital) में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- Car on fire : चलती कार में लगी आग, वाहन छोड़ भागे चालक
लखनपुर थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर डहरा मोड़ के समीप एक ट्रेलर ने इको कार को टक्कर (Trailer Hits Car In Bharatpur) मार दी. जिससे कार में सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. हादसे (Nadbai National Highway Accident) की सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी पंजाब सिंह मय पुलिस जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने ने सड़क हादसे (Nadbai National Highway Accident) में घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
लखनपुर थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया ईको कार भरतपुर की ओर से जयपुर की तरफ जा रही थी. डहरा मोड़ के समीप पीछे से आ रहे ट्रेलर ने इको कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे इको में मई के महेश, हंतरा की पुष्पा, भुसावर के सुमेश गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है.